नमस्कार दोस्तों आज हम आप से चर्चा करने वाले हैं स्वप्न शास्त्र के द्वारा किस ढंग से पता लगाया जाए कि महिला के गर्भ में जो संतान हैं वह बेटा है. जब महिला प्रेग्नेंट होती है तो घर का प्रत्येक सदस्य इस बात को जानना चाहता है कि उनके यहां आने वाला मेहमान लड़का होगा या लड़की हो दोस्तों वैसे तो हिंदुस्तान के अंदर जेंडर परीक्षण कराना कानूनन जुर्म है जेंडर परीक्षण करने वाले व्यक्ति और डॉक्टर दोनों को ही सजा का प्रावधान है. लेकिन हम घर पर ही लक्षणों के द्वारा स्वप्न के द्वारा तो इस बात का पता लगा ही सकते हैं इसमें तो कोई बुराई नहीं.

दोस्तो हमारे शास्त्रों में और स्वप्न शास्त्र में कई ऐसे स्वप्न बताए गए हैं, जिनका मतलब पुत्र प्राप्ति होता है, अगर गर्भवती महिला या पति पत्नी में से कोई भी कुछ विशेष प्रकार के सपने देखता है, तो उसके आधार पर उसके गर्भ में पुत्र या पुत्री इस बात का पता लगाया जाता है. ऐसे ही कुछ स्वप्न गर्भ में बेटा होने की तरफ इशारा करते हैं.
अगर कोई महिला अपने स्वप्न के अंदर फल अमरुद देखती है, तो इसका मतलब यह माना जाता है कि उस महिला के गर्भ में 1 पुत्र संतान हैं.
गर्भवती का एक लक्षण यह है, कि अगर महिला का पेट तरबूज के समान नजर आता है, तो उसके गर्भ में एक बेटी होती है, लेकिन अगर सपने के अंदर महिला को तरबूज दिखाई पड़ता है. महिला के घर में एक बेटा होने का संकेत है.
अगर महिला अपने सपने के अंदर देखती है तो माना जाता है, कि महिला को एक पुत्र संतान की प्राप्ति होगी.
दोस्तों अंजीर बहुत ही पौष्टिक फल है अगर महिला को यह फल उसके सपने के अंदर दिखाई पड़ता है तो माना जाता है कि महिलाओं को होने वाली संतान बेटा होगी.
महिला अगर अपने सपने के अंदर एक जमीनी फल जिसे हम शकरकंद कहते हैं अगर वह देखती है तो यह भी महिला के गर्भ में बेटा होने की निशानी माना जाता है.
दोस्तो फल के अलावा एक फली भी अगर सपने में नजर आए तो बेटा होने की निशानी होती है, यह है लोबिया की फली अगर यह फली महिला को खेत में दिखाई पड़े या अपने घर के अंदर किसी बर्तन में दिखाई पड़े या महिला उसकी सब्जी बना रही है, यह दिखाई पड़े तो सभी का मतलब गर्भ में बेटा होना होता है.
इन 4 सपनों का मतलब आप के गर्भ में लड़का ही है
|
|
नमस्कार दोस्तों जैसे ही कोई महिला प्रेग्नेंट होती है तो दंपत्ति को घर परिवार वाले सभी सदस्यों को यह जानने की बड़ी उत्सुकता होती है कि उनके घर में आने वाला करना मेहमान कन्या है या बेटा है. दोस्तों आज के समय में जेंडर परीक्षण कराना..
More...
|
Refer to Friend
|