सामग्री
दही --------------- 2 कप
खीरा --------------- 2 मीडियम आकार के
भुना जीरा --------------- 3/4 छोटी चम्मच
हरा धनियां --------------- 1 - 2 बड़े चम्मच
बारीक कटी हरी मिर्च --------------- 1
काला नमक --------------- 1/4 छोटी चम्मच
काली मिर्च --------------- 1/4 छोटी चम्मच से भी कम
नमक --------------- स्वादानुसार
खीरे का रायता बनाने की विधि
-> सबसे पहेले खीरे को ऊपर की तरफ से थोडा सा काट कर घिस ले जिस से उसका कडवापन निकल जाये बाद में उसको छिल ले और साफ़ पानी से धो ले और खीरे को कद्दूकस कर ले
-> दही को किसी बड़े कटोरी में निकाल कर फैंट ले
-> फिर इस दही में कद्दूकस किया खीरा + हरी मिर्च + सादा नमक + काला नमक + काली मिर्च + हरा धनियां + आधा भुना हुआ जीरा पीस कर अच्छी तरह मिला दीजिये.
-> खीरे का रायता तैयार है इसको किसी कांच की कटोरी में निकाल कर उसके ऊपर बचा हुआ जीरा पाउडर डाल कर सजाइये